हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता' - पूरी जेल सीसीटीवी कैमरे से युक्त

अब पानीपत जेल बंदियों को दूसरी जिलों की जेल में नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि पानीपत की आधुनिकतम जेल बंदियों के लिए तैयार हो चुकी है. सीसीटीवी कैमरे और सभी सुविधाओं से संपन्न ये जेल आज से बंदियों के लिए शुरू हो चुकी है.

पानीपत की जिला जेल बनकर तैयार

By

Published : Aug 13, 2019, 5:02 PM IST

पानीपत: पानीपत की आधुनिकतम जेल बंदियों के लिए तैयार हो चुकी है. मंगलवार को पुरानी जेल से 57 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच नई जेल में शिफ्ट किया गया.

पानीपत जेल के जेलर सोमनाथ जगत ने बताया कि ये 870 बंदियों के लिए जेल है, जिसमें 114 महिलाएं और 756 पुरुष रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी जेल सीसीटीवी कैमरे से युक्त जेल हैं. इस आधुनिकतम जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कैथल: टिकट का सपना संजोय बाहरी नेताओं को बीरेंद्र सिंह ने दिया झटका! कही ये बात

उन्होंने कहा कि पहले फेस में करनाल से 120 बंदियों को लाया जाएगा और उसके बाद दूसरे फेस में सभी बंदियों को नई जेल में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि करनाल जेल में लगभग पानीपत से 1000 बंदी हैं. उन सभी को इस जेल में लाया जाएगा. जेल की सुरक्षा के लिए करनाल और रोहतक से 120 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जरूरत पड़ने पर जेलर और भी पुलिसकर्मी बुला सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details