हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में कारोबारी की कार में बदमाशों ने की तोड़फोड़, CCTV आया सामने - पानीपत अंसल सुशांत सिटी कार तोड़फोड़

पानीपत की अंसल सुशांत सिटी में कारोबारी के घर के बाहर खड़ी कार में चार बदमाश तोड़फोड़ करके फरार हो हुए. ये पूरा मामला मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.

panipat anshal sushant city car vandalized
panipat anshal sushant city car vandalized

By

Published : May 30, 2021, 4:31 PM IST

पानीपत:अंसल सुशांत सिटी में देर रात कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी कारोबारी की कार में तोड़फोड़ की. हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने एक मिनट में पूरी कार तहस नहस कर दी और फिर रफूचक्कर हो गए.

वहीं ये सारा मामला मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित व्यक्ति ने कार का नंबर नोट कर पुलिस को शिकायत दी है. आरोपियों की कार को सेक्टर-29 थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

पानीपत में कारोबारी की कार में बदमाशों ने की तोड़फोड़, CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें-पलवल में खेतों पर काम कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या

अंसल में रहने वाले पीड़ित अमित ने बताया कि उसका खाने का कारोबार है. उसकी पत्नी ज्योति रॉयल क्वीन क्लब की प्रधान है. कार कल रात 9 बजे घर के बाहर खड़ी थी. तभी सफेद रंग की कार में चार युवक सवार होकर आए और उनकी कार में तोड़फोड़ कर भाग गए.

उन्होंने बताया कि ना उनका किसी के साथ कोई झगड़ा है और ना ही कोई पुरानी रंजिश है. इस तरह की घटना से वह बेहद डरे हुए हैं. फिलहाल कॉलोनी वासियों में भी डर का माहौल है. अमित ने सेक्टर 13-17 थाने में हमले की शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में युवक की गौशाला में बेरहमी से पिटाई, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details