पानीपत: हरियाणा समेत कई प्रदेशों से दिहाड़ी मजदूरों का पैदल पलायन जारी है. लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल मार्च करने को मजबूर हैं. वहीं, दूसरे राज्यों से मेहनत मजदूरी करने पानीपत आए लोग हरियाणा-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर फंस गए हैं.
हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर फंसे मजदूर
ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर का दौरा किया. जहां पर बहुत से परिवार ऐसे नजर आए जो कि अपने घर जाने को बेताब है. लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है. लोगों का कहना है कि वो अपने पूरे परिवार के साथ सुबह से यहां पर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के कैराना जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें बॉर्डर क्रॉस करने नहीं दे रही है.
लॉकडाउन के चलते हरियाणा-उत्तर प्रदेश की सीमा पर फंसे परिवार 'पुलिस मार रही डंडे'
वहीं, पुलिस द्वारा महिलाओं व बच्चों को डंडे मारे जाने का भी लोगों ने आरोप लगाया है. लोगों की सिर्फ एक ही उम्मीद है कि किसी तरह वो अपने घर पहुंचे. लेकिन प्रशासन द्वारा लोगों को कहीं भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा. हालांकि मजदूरों ने प्रशासन से अपील की है कि किसी भी तरह से उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाए.
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
मजदूरों ने कहा कि यहां पर उनके रहने व खाने पीने का सामान भी खत्म हो गया है और रहने के लिए जगह भी नहीं है तो ऐसे में वो अपने घर नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे. मजदूर बार-बार प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि किसी तरह उन्हें उनके घर सुरक्षित पहुंचाया जाए.
आपको बता दें कि ईटीवी भारत की टीम इस वैश्विक महामारी में लोगों से उनके घरों में ही रहने की अपील कर रही है और साथ ही लोगों को जो दिक्कतें आ रही हैं. उससे भी प्रसाशन और सरकार को अवगत करवा रही है. ताकि मुसीबत में फंसे लोगों की किसी तरह से मदद हो सके.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश जा रहे मजदूरों की प्रशासन ने की मदद, बच्चों की सुरक्षा का दिया भरोसा