हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बांग्लादेश, पाकिस्तान को फिर से एक करके बना लेते हैं अखंड भारत- सीएम खट्टर - मनोह लाल खट्टर अखंड भारत बयान

पानीपत में बुधवार को बीजेपी के 6 जिलों के कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में अभियान शुरू किया. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे.

manohar lal khattar statement panipat
manohar lal khattar statement panipat

By

Published : Jan 15, 2020, 5:45 PM IST

पानीपत: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीब 600 मीटर लंबा तिरंगा झंडा लेकर शहर में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर नागरिकता संशोधन एक्ट से अवगत करवाया और लोगों को जागरूक करने की बात कही.

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित सभी बड़े नेता स्काईलार्क के पास इक्कठ्ठा हुए. यात्रा के चलते जीटी रोड पर लंबा जाम देखने को मिला. वहीं जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया.

पानीपत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन एक्ट समर्थन अभियान निकाला. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि जो मुस्लिम परिवार नागरिकता की शर्तों को पूरा करता है, 11 वर्ष बाद नागरिकता ले सकता है. 5 से 6 साल में मुस्लिम परिवारों को नागरिकता दी गई है.

इस कानून के तहत नागरिकता देने का प्रावधान है ना की लेने का. इस संशोधन में नागरिकता छीनी नहीं जाती. इस देश को जो भारत माता कहता है वह किसी भी मजहब से उठकर आए उसे नागरिकता मिलती है.

ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम के बदहाल पार्कों की बदलेगी सूरत ! नगर निगम ने गठित की टीमें

आजादी के बाद देश का विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ था. हमने पहले भी इसका विरोध किया था और अब भी करते हैं. देश अखंड भारत के रूप में जाना जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष को इतनी चिंता है तो आइए सब मिलकर भारतीय संस्कृति को फिर से एकजुट करें. बांग्लादेश, पाकिस्तान को फिर से एक कर लें और अखंड भारत का निर्माण करें. भारत में विचारों की आजादी है, वह किसी भी धर्म या मजहब से हो वह अपने मजहब या धर्म के हिसाब से अपने त्यौहार मनाते हैं. किसी को भी किसी तरह की कोई मना नहीं है. देश में जो रह रहे हैं वह आजाद हैं.

आज के इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन, करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया, रोहतक से सांसद बीजेपी अरविंद शर्मा, सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सहित विभिन्न भाजपा नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-पानीपत: सीएए के समर्थन में पानीपत बार एसोसिएशन ने किया एक दिन का वर्क सस्पेंड

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details