हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आम की खेती को प्रभावित कर रहा प्रदूषण, किसानों ने जताई पैदावार घटने की आशंका, रिफाइनरी को ठहराया जिम्मेदार - Mango Crop Damage In Panipat

हरियाणा के जिला पानीपत में आम की बागवानी करने वाले किसानों को इस बार भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा (Mango Crop Damage In Panipat) है. किसानों का आरोप है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी से निकलने वाली प्रदूषित गैस के कारण उन्हें यह नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Mango Crop Damage In Panipat
पानीपत में आम की फसल को नुकसान

By

Published : Jun 24, 2022, 1:16 PM IST

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में आम की बागवानी करने वाले किसानों को इस बार भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा (Mango Crop Damage In Panipat) है. दरअसल जो किसान पानीपत में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी के आसपास बागवानी कर रहे (Indian Oil Corporation Limited refinery In Panipat) हैं, उन्हें इस साल मुनाफे की जगह नुकसान हुआ है.

किसानों का आरोप है कि उनके बाग पानीपत रिफायनरी के बेहद नजदीक हैं जिसके कारण रिफाइनरी से निकलने वाली प्रदूषित गैस उनके फलों को नुकसान पहुंचा रही है. किसानों का कहना है कि पानीपत में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी से निकलने वाली प्रदूषित गैस के कारण कुछ आम पहले ही पेड़ों से झड़ गए थे और बाकी बचे हुए अपना सही आकार पूरा नहीं कर पाए. जिसके कारण उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है.

पानीपत में आम की फसल को नुकसान

70 एकड़ में फैले आम के बाग को ठेके पर लेने वाले ठेकेदार ने कहा कि उसने 40,00,000 रुपए में पूरे बाग का ठेका लिया था. ठेकेदार ने बताया कि ठेके की अवधि 2 साल की होती है. पिछले साल उन्हें 3,00,000 रुपए का मुनाफा हुआ था. इस साल भी उन्हें अच्छी फसल होने की उम्मीद थी लेकिन प्रदूषित गैस और अधिक गर्मी के कारण इस बार आम छोटे आकार में ही रह गए जिससे उन्हें कई लाखों का नुकसान हुआ (Mango Crop Damage In Panipat) है. किसान शमशेर का कहना है कि सरकार को यह संज्ञान में लेकर जांच करवानी चाहिए और उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए.

पानीपत में आम की फसल को नुकसान,

आपको बता दें कि रिफाइनरी के पास लगते 8 गांव के किसानों ने फरवरी माह में रिफाइनरी के गेट पर फसल खराब होने को लेकर प्रदर्शन किया था. जिसको लेकर कृषि विशेषज्ञों द्वारा यह जांच की गई (Indian Oil Corporation Limited refinery In Panipat) थी. दूसरी और रिफाइनरी के अधिकारियों का कहना है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी से कोई भी गैस बाहर नहीं निकलती है. जिससे फसलों को नुकसान हो सके हालांकि रिफाइनरी भी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details