पानीपत:आज कल लोगों में जरा भी सहन शक्ति नहीं बची है. आए दिन ऐसी खबरें सामने आती है जिसमें छोटी सी बात पर किसी की भी हत्या कर दी जाती है. ऐसा ही एक मामला पानीपत की बत्रा कॉलोनी (Panipat murder case) से सामने आया है जहां दो लोगों के बीच दूध की थैली फटने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की एक शख्स को अपनी जान गवांनी पड़ी. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर दूध लेकर जा रहे युवक की सामने से आ रहे दूसरे युवक से टक्कर हो गई. जिसमें पूरन नाम के युवक पास जो दूघ की थैली थी वो नीचे गिरकर फटगई.
इस बात को लेकर पूरन और अमरजीत नाम के युवक के बीच विवाद इतना बढ़ गया की दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे. हंगामा बढ़ता देख कॉलोनी में मौजूद लोग भी घरों से बाहर निकल आए जिसमें पूरन का जीजा भी शामिल था. पूरन के जीजा ने बीच बचाव किया तो अमरजीत ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस हमले में पूरन का जीजा महिपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन खून ज्यादा बहने से महिपाल की मौत हो गई.