पानीपत:जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला पानीपत टीडीआई पुल के पास का है जहां रविवार को एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया.
टक्कर के बाद सिर के ऊपर टायर चढ़ने के कारण 21 वर्षीय सौरव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सौरव दोस्त के साथ मजदूरी पर जा रहा था.
ये भी पढ़ें- पानीपत: 2 नाबालिग लड़कों पर तीसरी कक्षा के बच्चे के साथ कुकर्म का आरोप
हादसे में बाइक पर सवार दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक युवक वधावा राम कॉलोनी का रहने वाला था. वहीं हादसे के बाद कंटेनर चालक कंटेनर को छोड़कर मोके से फरार हो गया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस द्वारा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में शख्स की दोनों टांगें तोड़ने का मामला, गलत कार्रवाई करने पर थाना प्रभारी सस्पेंड