पानीपत: जिले के थाना इसराना पुलिस की टीम ने अवैध शराब बेच रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव परढाना बस अड्डा पर मौजूद थी कि हेड कांस्टेबल प्रदीप को गुप्त सूचना मिली कि परढाना ज्वारा रोड पर सड़क के साथ बने कोठडा पर विरेन्द्र अवैध तौर पर शराब बेच रहा है.
सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति शराब बेच रहा था. नाम पूछने पर उसकी पहचान जींद निवासी विरेन्द्र के रूप में हुई. आसपास चेक किया तो पराली के नीचे काफी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब मिली.