हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: जमानत पर बाहर आए शराब ठेकेदार की गोली मार कर हत्या - कुलदीप हत्या पानीपत

पानीपत के निम्बरी गांव में गोली मार कर शराब ठेकेदार कुलदीप की हत्या कर दी गई. शराब ठेकेदार जमानत पर बाहर आया था.

liquor contractor murder in nimbri panipat
liquor contractor murder in nimbri panipat

By

Published : Aug 11, 2020, 5:18 PM IST

पानीपत: निम्बरी गांव के सरपंच की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे शराब ठेकेदार कुलदीप की हत्या कर दी गई. वो जमानत पर आया हुआ था. हमलावरों ने शराब ठेकेदार पर पहले के गंडासी और डंडों से हमला किया फिर सिर में दो गोली दागी दीं. बाद में तेजधार हथियार से गला काट दिया.

जानकारी के मुताबिक पूर्व सरपंच राकेश के भाई विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. बाद में युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए. हत्या के बाद से निम्बरी गांव में तनाव बना हुआ है.

जमानत में बाहर आए शराब ठेकेदार की गोली मार कर हत्या, देखें वीडियो

भाई की हत्या का बदला लिया

बताया जा रहा है कि साल 2011 में जिस तरह बीच गांव में सरपंच को कुलदीप ने पीट-पीटकर मारा था. उसी तरह ग्रामीणों के सामने सरपंच के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप की हत्या की. 38 वर्षीय मृतक कुलदीप उर्फ बीका ने गांव के बस अड्डे के पास निम्बरी-बापौली रोड पर किसी के साथ शराब ठेके पर ले रखा था. कुलदीप शराब के ठेके के बाहर टहल रहा था. इसी दौरान पूर्व सरपंच का छोटा भाई विकास अपने दो साथियों के साथ आया और हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- कृष्ण जन्माष्टमी विशेष: राधा-कृष्ण के मिलन का साक्षी है कुरुक्षेत्र का ये अद्भुत वृक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details