हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के इस जिले में भिड़े वकील और पुलिस, सीसीटीवी ने खोली पोल - सीसीटीवी वकील और सीआईए टीम विवाद

lawyers fighting with police in panipat, lawyers suspend work
पानीपत में वकील और सीआईए-2 टीम के बीच हुई हाथापाई ने तूल पकड़ लिया है,

By

Published : Apr 12, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:30 AM IST

14:07 April 12

पानीपत में वकील और सीआईए-2 टीम के बीच हुई हाथापाई ने तूल पकड़ लिया है, वकीलों ने वर्क सस्पेंड कर एसपी कार्यालय में धरना दे दिया है. वहीं मामले में दोनों ओर से पुलिस को शिकायत दी गई. अब इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

पानीपत के वकीलों और सीआईए टीम के बीच विवाद, वीडियो देखें

पानीपत:जिला पानीपत में सोमवार को वकीलों और पुलिस की सीआईए टीम के बीच जमकर हंगामा हुआ. मामला एक गली की हाथापाई से जिले के सचिवालय तक पहुंचा. बवाल इतना हुआ कि वकीलों के टीम ने वर्क सस्पेंड कर एसपी ऑफिस के बाहर धरना दे दिया. अब इस मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.

दरअसल ये विवाद पानीपत पुरेवाल कॉलोनी के मोड़ पर सीआईए-2 के कुछ जवानों और साहिल नाम के एक वकील के बीच हुए विवाद का है. पुरेवाल कॉलोनी के एक संकरे रास्ते से गाड़ी निकालने को लेकर सीआईए- 2 के स्टाफ और वकील के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई. सीआईए के सिपाही सन्नी और वकील साहिल के बीच हाथापाई तक हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.  

विवाद के वकीलों ने हंगामा कर दिया. दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए थाना मॉडल टाउन में शिकायत दे दी है. दोनों ने अपनी-अपनी शिकायतों में एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

ये पढ़ें-पानीपत: सनोली रोड पर संतुलन बिगड़ने से बाइक की खड़े डंपर से टक्कर, तीनों दोस्तों की मौत

वकील साहिल की शिकायत में क्या है?

वकील साहिल ने बताया कि वह पेशे से वकील हैं. पानीपत कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. बताया कि वह रविवार शाम करीब 6 बजे बाइक से घर की तरफ जा रहे थे. कॉलोनी के मोड़ पर संकरा रास्ता है. वह गली में कुछ दूर पहुंचे ही थे कि तभी सामने से सीआईए-2 की गाड़ी आते हुए दिखाई दी.

सीआईए-2 की गाड़ी आते यह देख उन्होने बाइक को साइड लगा ली, लेकिन एक घर के आगे सीढ़ियां बनी होने से पुलिस की गाड़ी रुक गई. उन्होंने थोड़ा पीछे गाड़ी करने को बोला तो गाड़ी में बैठे सिपाही सन्नी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. उन्होंने इसके लिए रोका तो सिपाही गाड़ी से अपने साथियों के संग उतर आया और हाथापाई करने लगे.

ये पढ़ें-इनामी गैंगस्टर रणदीप कवि को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत

सीआईए-2 टीम की ओर से शिकायत में क्या है?

सीआईए-2 के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने शिकायत में कहा कि टीम रिकवरी कर लौट रही थी. वकील ने टीम के साथ अभद्रता की है. मौके पर हंगामा होते देख मॉडल टाउन पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को सिविल अस्पताल ले गई. अस्पताल में वकीलों ने हंगामा कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी ओम प्रकाश अस्पताल पहुंच गए. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details