पानीपत: कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा की और लोगों से वो अपील भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधा.
'विरोधियों से कड़ा मुकाबला'
उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की भाषा नहीं बोलता. विरोधियों से हमारा अच्छा मुकाबला है, कड़ा मुकाबला है और ऐसे मुकाबले में जीतने का मजा ही कुछ अलग है.
ये भी पढ़ें:रोचक हुई रोहतक की जंग, पीएम मोदी से पहले राहुल की रैली
'जनता बताएगी कौन अंदर, कौन बाहर'
वहीं उन्होंने कहा कि मैं नहीं बताऊंगा कि कौन इस मुकाबले में अंदर या बाहर है. आने वाले समय में जनता बताएगी कि कौन अंदर है और कौन बाहर.
'बीजेपी अमीरों की पार्टी'
इतना ही नहीं कुलदीप शर्मा ने बीजेपी को बीजेपी अमीरों की पार्टी बताया और कहा कि ये सरकार अमीरों की मुट्ठी में है. ये कभी किसान समर्थक नहीं हो सकती.