पानीपत: प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था. जिसमें कई फैसले लिए गए थे. इस दौरान रोडवेज की बसों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला भी लिया गया है. जिसका हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने विरोध किया है. वहीं पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने का फैसला किया है. जिसका पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने समर्थन किया है. बताया जा रहा है कि रोडवेज बसों के किराए को 85 पैसे प्रति किलोमीटर से 1 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है. जबकि 100 किलोमीटर से अधिक यात्रा करने पर 105 पैसे बढ़ाया गया है.
पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहना है कि परिवहन विभाग लोगों की सुविधाओं के लिए काम करता है. लेकिन ट्रांसपोर्ट विभाग में बसों की मेंटेनेंस का खर्चा बढ़ता रहता है. जिसके चलते रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में हरियाणा रोडवेज का 75 पैसे पर किलोमीटर का किराया था.