किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मान सम्मान को प्राथमिकता देता है. हम धोखा नहीं देते और षडयंत्र नहीं रचते. धार्मिक झंडे का आंदोलन से कोई मतलब नहीं था. ये सभी सभी किसानों का आंदोलन है. आज किसान की फसल नहीं बिकती. हम सरकार को फिर बता रहे हैं ये आंदोलन 10 साल भी चलाना पड़ा तो चलेगा. किसान संघर्ष के लिए तैयार है. केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को जितनी जल्दी वापस ले ले उतना सरकार को फायदा होगा नहीं तो संयुक्त किसान मोर्चा के लोग पूरे देश में जाएंगे आपके खिलाफ आंदोलन करेंगे. आपके जहां-जहां चुनाव होंगे वहां जाकर सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे.
किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, '10 साल भी आंदोलन चलाना पड़ा तो उसके लिए भी किसान तैयार' - panipat latest news
17:00 September 26
राकेश टिकैत ने महापंचायत को किया संबोधित
15:00 September 26
पानीपत में किसान महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत समेत कई बड़े नेता मौजूद
पानीपत किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे.
हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों से भारत बंद में सहयोग करने का किया आह्वान.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं और सरकार 3 काले कानूनों को लेकर कोई मीटिंग नहीं कर रही है.
13:25 September 26
किसान महापंचायत लाइव अपडेट
हरियाणा के पानीपत (Panipat) में थोड़ी देर बाद किसान महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) शुरू होने जा रही है. इस महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) मुख्य अतिथि होंगे. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Charuni) और संयुक्त किसान मोर्चा के अभिमन्यु कुहाड़, रवि आजाद, मंजीत सिंह समेत अन्य किसान नेता भी शामिल होंगे.