पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में इसराना विधानसभा सीट से परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार पर पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. पंवार ने 2019 के विधानसभा चुनाव में फिर से जीत का परचम फहराने का दावा किया है.
संगठन का आभार जताया
परिवहन मंत्री और इसराना से विधायक कृष्णलाल पंवार ने टिकट मिलने के बाद सबसे पूरे बीजेपी संगठन का धन्यवाद किया. उन्होंने दावा किया 2019 के विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और पार्टी मिशन-75 के टारगेट को जरुर पूरा करेगी.
इसराना से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णलाल पंवार EXCLUSIVE 'इसराना विधानसभा क्षेत्र में बहुत विकास करवाया'
इसराना विधायक कृष्णलाल पंवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 साल के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में इतने काम करवाए हैं कि प्रदेश की जनता ने उन पर मुहर लगाई है और उन पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि सात हजार के करीब अनाउंसमेंट मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी, जिसमें से लगभग 90% कार्य पूरे हो चुके हैं और जो पेंडिंग हैं, वह पाइप लाइन में हैं.
'टेल तक पहुंचाया पानी'
विधायक कृष्णलाल पंवार ने कहा कि इसराना विधानसभा में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में बिजली की समस्या के लिए दर्जनों पावर हाउस लगवाए गए और उरलाना में टेल तक पानी पहुंचाया गया. इसराना अनाज मंडी नई बनवाने का काम किया. चिढ़ाना अनाज मंडी बनवाई गई. तहसीलों को अपडेट किया गया. सीएचसी बनवाई गई. इसराना विधानसभा के अंदर स्ट्रीट लाइटें नाले, चौपाल, बैंकट हॉल बनवाने का काम किया. हर मतदाता उनके काम से खुश हैं.
ये भी पढ़ें- टिकट मिलने के बाद पानीपत ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी महिपाल ढांडा EXCLUSIVE