पानीपत:ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत ग्रामीण हलके से जेजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कादियान से खास बातचीत की. इस दौरान देवेंद्र कादियान ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने भ्रष्टाचार और बेरोजगारी फैलाने का काम किया है. बेरोजगारी और चलान जैसे ऐसे तमाम मुद्दे हैं, जो जेजेपी जनता के बीच लेकर जाएगी. इतना ही नहीं जेजेपी मजबूती से जनता के सामने इन सभी समस्याओं को रखेगी.
बिजली जैसी समस्या से जूझ रहे लोग
उन्होंने कहा कि आज किसान बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. सैकड़ों किसान कनेक्शन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं दिए जा रहे. किसानों को उनका समर्थन मूल्य नहीं मिला. बीजेपी के नेता स्वामीनाथन आयोग की मांग को लेकर सड़कों पर भी उतरे थे, लेकिन समस्या वैसे की वैसे ही है.
यहां देखें जेजेपी किन मुद्दों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव डेवलपमेंट चार्ज सबसे बड़ा मुद्दा
देवेंद्र कादियान ने कहा कि पानीपत ग्रामीण में सबसे बड़ा मुद्दा कॉलोनी में डेवलपमेंट चार्ज को बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सीवरेज नहीं है. बिजली की तारे नीचे लटकी हुई हैं, जिनको समाप्त करने का काम करेंगे. सेक्टर की तर्ज पर सीवरेज बनवाए जाएंगे.
75% युवाओं को रोजगार देने का करेंगे काम
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को 75% रोजगार देने का काम करेंगे. जो प्रदेश का व्यक्ति होगा उसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी. उसके बाद दूसरे राज्यों के युवाओं को मौका दिया जाएगा. रिफाइनरी, एनएफएल जैसे बड़े प्रोजेक्ट के अंदर स्थानीय युवाओं को मौका दिया जाएगा.
किसी के साथ नहीं है मुकाबला
इसके साथ ही देवेंद्र कादियान ने कहा कि उनका मुकाबला फिलहाल किसी से नहीं है. उन्होंने कहा कि कल से वो अपने पैतृक गांव शिवा से अपना प्रचार चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.