हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खुलासाः गीता जयंती कार्यक्रम-2017 पर खर्च हुए 12.15 करोड़ रुपये - हेमामालिनी न्यूज

कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) को खर्च का ब्योरा देने में पौने दो साल का लंबा समय लग गया. इस बात की जानकारी आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने दी. उन्होंने बताया कि केडीबी के खर्च का लेखाजोखा पारदर्शी नहीं है, इसमें गड़बड़झाला है.

अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2017

By

Published : Sep 11, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 8:54 PM IST

पानीपत:आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने खुलासा किया है कि दो साल पहले अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2017 समारोह पर कुल 12.15 करोड़ रुपये खर्च हुए. समारोह में हेमामालिनी को एक डांस शो के लिए कुल 29.17 लाख और मनोज तिवारी को गीत कार्यक्रम के लिए 15 लाख रुपये दिए गए.

पौने चार लाख रुपये में खरीदी गई 10 भगवत गीता

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित सात हस्तियों को साढ़े सैंतीस हजार रुपये कीमत वाली भगवत गीता गिफ्ट की गई. समारोह पर कुल 12.15 करोड़ रुपये खर्च हुए. समारोह के प्रचार पर ही 71.26 लाख रूपये खर्च कर दिए. पौने चार लाख रुपये में मात्र दस भगवत गीता खरीदी गई. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस में पर 35.35 लाख रुपये खर्च कर दिए गए.

ब्योरा देने में लगा 2 साल का वक्त

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) को खर्च का ब्योरा देने में पौने दो साल का लंबा समय लग गया. करीब दो साल पहले 27 नवंबर 2017, 18 दिसंबर 2017 और 11 जनवरी 2018 को लगाई तीन अलग आरटीआई की सूचना राज्य सूचना आयोग के हस्तक्षेप और जुर्माने के नोटिसों के बाद 18 अगस्त 2019 को केडीबी के संपदा प्रबंधक राजीव शर्मा ने दी है.

अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2017 में कैसे पानी की तरह बहापैसा आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर का खुलासा

लेखा-जोखा पारदर्शी नहीं

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि केडीबी के खर्च का लेखाजोखा पारदर्शी नहीं है, इसमें गड़बड़झाला है. इतना ही नहीं आरोप ये भी लगाया गया है कि बीजेपी सरकार जनता के धन को वोट बैंक की राजनीति के लिए पानी की तरह बहा रही है.

37,500 रुपये वाली भगवत गीता गिफ्ट में लेने वालों की सूची:-

  • राष्ट्रपति भारत सरकार
  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
  • मुख्ययमंत्री मनोहरलाल खट्टर
  • कुमारी उमा भारती तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री
  • रंजन गोगोई तत्कालीन रेल राज्य मंत्री
  • मानुषी छिल्लर, मिस वर्ल्ड
  • आरएसएस नेता रामलाल

ये भी पढ़ें:आरटीआई रिपोर्ट: एक्टिविस्ट पीपी कपूर का सरकार पर आरोप, कहा- आवारा पशुओं पर नहीं कन्ट्रोल

हेमामालिनी को 29.17 लाख और मनोज तिवारी को 15 लाख मिले
भाजपा सांसदों पर कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड विशेष मेहरबान रहा. बीजेपी सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी को राधारास बिहारी नृत्य शो के लिए कुल 29,17,645 रुपये मिले. इसी प्रकार बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को 28 नवंबर 2017 को मुख्य पंडाल में प्रस्तुति के लिए 15 लाख रुपये दिए गए. जबकि इसी दिन मुख्य पंडाल में निर्णय सामाधिया (छोटे कृष्ण) और विशाल करवाल (बड़े कृष्ण) को प्रस्तुति पर मात्र दो-दो लाख दिए गए. एनएसवी प्रोडक्शन की निम्मी सिंह को 15-15 मिनट की तीन फिल्में बनाने के लिए कुल 23,89,500 रुपये का भुगतान किया गया. विशिष्ट अतिथियों को बांटने के लिए अतुल्य कुरूक्षेत्र की 2000 प्रतियां और इन्क्रेडिबल कुरुक्षेत्र की 3000 प्रतियां 260 रुपये/प्रति के रेट से कुल 12,43,500 में प्रकाशित कराई गईं.

कुल 1730 भगवत गीता गिफ्ट की
कुल 10,82,000 में खरीदी गई 1730 भागवत गीता गिफ्ट में बांटी गई. जिसमें 37,500 रुपये के रेट से 10 भागवत गीता (सिग्नेचर एडिशन) कुल 3,75,500 रुपये में सहारनपुर से खरीदी गई. आठ सौ रुपये के रेट से 40 भगवत गीता 32 प्रतिशत डिस्काउंट से 21,760 रुपये में और 1680 भागवत गीता 600 रुपये/प्रति के रेट से 32 प्रतिशत डिस्काउंट से 6,85,440 रुपये में खरीदी गई.

प्रेस कान्फ्रेंस में 35,35,492 रुपये के बांटे गए गिफ्ट पैक
अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंति महोत्सव-2017 को लेकर 17 अक्टूबर 2017 को हरियाणा भवन नई दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस के लिए 500 वरिष्ठ पत्रकारों और केन्द्रीय मंत्रियों के लिए गिफ्ट पैक बनवाए गए. इसके इलावा कुरूक्षेत्र में महोत्सव के दौरान आने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के लिए भी 500 गिफ्ट पैक बनवाए गए. इन 1000 गिफ्ट पैक पर कुल 35,35,492 रुपये खर्च किए गए. जूट बैग के इस गिफ्ट पैक में अतुल्य कुरुक्षेत्र की एक पुस्तक, तांबे का एक श्री कृष्ण शंख, डायरी, पेन व पीले कॉटन के कपड़े में लिपटी एक भगवत गीता शामिल थी.

राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2017 पर खर्च का ब्यौरा

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में 162.98 लाख रुपये
  • भोजन रिफ्रेशमेंट में 41.59 लाख रुपये
  • यात्री निवास, होटल, धर्मशाला के लिए 40.56 लाख रुपये
  • स्मृति चिन्ह, गिफ्ट आईटम (डायरी, पेन,जूट बैग) के लिए 42.18 लाख रुपये
  • उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से अस्थाई बिजली कनेक्शन में 34.04 लाख रुपये का खर्च
  • अस्थाई टैंट के 0.28 लाख रुपये
  • पब्लिसिटी/प्रचार के लिए 71.26 लाख रुपए
  • फलावर डेकोरेशन के लिए 8.07 लाख रुपये
  • फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के लिए 6.58 लाख रुपये
  • फलेक्स, बोर्ड पर 26.32 लाख रूपये
  • अष्टादश श्लोकी गीता का विश्वव्यापी उच्चारण 18000 छात्रों द्वारा किया गया जिसमें 71.47 लाख रुपये का खर्च
  • साउंड सिस्टम की अस्थाई व्यवस्था में 5.72 लाख रुपये का खर्च आया
  • कलाकारों और दस्तकारों की अस्थाई व्यवस्था के 9.52 लाख रुपये
  • छह दिन के लिए मल्टीमीडिया शो के लिए 247.00 लाख रुपये
  • टॉयलेट वैन, स्वच्छता, साफ-सफाई के लिए 24.24 लाख रुपये
  • मुख्य पंडाल का निर्माण(सिवल कार्य, टैंट, साउंड सिस्टम, विद्युतीकरण, सौन्दर्यीकरण, जनरेटर सेट आदि सहित) के लिए 263.93 लाख रुपये का खर्च
  • ई-रिक्शा के किराए के आधार पर व्यवस्था और चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए 6.55 लाख रुपये का खर्च
  • एग्जिबिशन/पवेलियन (हरियाणा, यूपी, झारखंड) के लिए 43.59 लाख रुपये का खर्च
  • अस्थाई सीसीटीवी व्यवस्था के लिए 10.00 लाख रुपये का खर्च
  • अस्थाई एलईडी स्क्रीन और एलईडी मोबाइल वैन के लिए 4.18 लाख रुपये का खर्च
  • रंगोली के लिए 2.76 लाख रुपये का खर्च
  • कलाकारों/दस्तकारों/दुकानों के बीमा के लिए 5.90 लाख रुपये का खर्च
  • मैराथन दौड़ के लिए 21.60 लाख रुपये का खर्च
  • वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए 9.62 लाख रुपये का खर्च
  • भारत संदेश यात्रा के लिए 31.40 लाख रुपये का खर्च
  • फुटकर/परिवहन खर्च/पेट्रोल/डीजल वगैरह के लिए 23.61 लाख रुपये का खर्च
  • कुल खर्च 1214.95 लाख रुपये
Last Updated : Sep 11, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details