पानीपत:औद्योगिक नगरी पानीपत को रोजाना हजारों एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है. रोजाना इन फैक्ट्रियों में भूमिगत जल से ही आपने डाई हाउस चलाने पड़ रहे हैं. उद्योगपतियों ने सरकार से मांग भी की है कि उन्हें जिले में लगे एसटीपी प्लांट से साफ किया गया पानी पाइप लाइन द्वारा मिल जाए तो वह भूमिगत पानी की बड़ी मात्रा में बचत हो सकती है (Demand of industrialists of Panipat) और उद्योगपति एसटीबी से निकलने वाले पानी का पैसा देने के लिए भी तैयार है लेकिन एसटीपी प्लांट से निकलने वाला साफ पानी फिर ट्रेन नंबर 2 में बहा दिया जाता (panipat stp plan of 13 crores) है.
पानीपत के उद्यमियों को एसटीपी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ किया गया पानी अगर मिलता है तो भूमिगत जल की बचत तो होगी ही साथ उन्हें भी इसका फायदा बड़ी मात्रा में मिलेगा. इसके लिए पब्लिक हेल्थ ने सेक्टर 25 में पानी स्टोरेज टैंक तक 13 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछाने का प्रोजेक्ट तो तैयार किया है पर अधिकारियों और कर्मचारियों के ढीले रवैए से यह अभी सिरे नहीं चढ़ पाया (Industrialist on panipat stp plan of 13 crores) है.