पानीपत: जिले के छोटे से गांव आसनकला की रहने वाली निर्मल तंवर को महिला वालीबॉल टीम की कप्तान बनाया गया था और अपनी कप्तानी में उन्होंने नेपाल में हुई नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिलवाया. पानीपत पहुंचने पर निर्मल का जोरदार स्वागत हुआ.
निर्मल ने कहा कि मुझे 28 नवंबर को डेंगू हो गया था मैं मैदान में नहीं जा पा रही थी, बड़ी परेशान थी लेकिन भारत नेपाल से पिछड़ रहा था. निर्मल बेस्ट अटैकर के रूप में जानी जाती है और डेंगू होने के बावजूद भी वह मैदान में उतरी और भारत को गोल्ड दिलवाकर भारत का नाम रोशन किया.
ये भी पढ़िए:सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब