पानीपत: नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में व्रत रखने वाले यात्री ट्रेन में यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की तरफ से व्रत रखने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल सुविधा मुहैया (Indian Railways Passengers Convenience) कराई जा रही है. दरअसल, व्रत रखने वाले यात्री अगर अपने घर से व्रत का खाना लेकर नहीं आ पाए हैं तो वह अब ट्रेन में ही उनके लिए रेलवे ने इंतजाम किया है. यात्री सफर के दौरान व्रत का खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
व्रत रखने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की कैटरिंग सेवा IRCTC व्रत थाली लेकर आया है, जिसमें यात्रियों को उपवास वाला खाना मिलेगा. इसमें कुट्टू के आटे की पूड़ियों से लेकर साबूदाना, वड़ा और आलू जैसे लजीज व्यंजन शामिल होंगे. व्रत के दौरान यात्रा करने वाले यात्री ecatering.irctc.co.in वेबसाइट पर नवरात्रि स्पेशल थाली का ऑर्डर कर सकते हैं. वेबसाइट पर यात्री को अपना पीएनआर नंबर डालकर आसपास के रेस्टोरेंट सर्च करने होगा.