सोनीपत:अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि बच्चों की मौत भारत में बने चार कफ और कोल्ड सिरप पीने के कारण हुई है. इसके बाद डब्ल्यूएचओ ने मैडन फार्मास्यूटिकल्स को उनके चार कफ और कोल्ड सिरप को लेकर चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बाद केंद्र सरकार ने हरियाणा के सोनीपत में स्थित मेडन फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा निर्मित चार कफ और कोल्ड सिरप की जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली और सोनीपत स्वास्थ्य विभाग (Sonipat Health Department) की टीम कंपनी में दवाओं की जांच करने पहुंची है. इस बात की जानकारी जैसे ही मीडिया को पता चली तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कैमरे से दूरी बना ली. जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के अंदर मीडिया को जाने से रोक दिया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने बुधवार को चार भारत-निर्मित दवाओं के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इसे पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र द गाम्बिया में पहचाना गया, जिससे अभी तक 66 बच्चों की मौत हो गई है. इसमें ऐसे रसायन पाए गए जो जहरीले और संभावित रूप से घातक हैं.
डब्ल्यूएचओ मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट ने कहा कि सितंबर में रिपोर्ट किए गए चार घटिया उत्पाद प्रोमेथाजि़न ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मैकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं, इन सभी को सोनीपत में स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Maiden Pharmaceuticals Limited) द्वारा निर्मित बताया गया है.