पानीपत: समालखा कस्बे में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाए हैं कि दो बेटियां पैदा होने पर उसे खौफनाक सजा दी गई. महिला को ससुराल वालों ने पहले कमरे में बंद करके पीटा फिर करंट (electric shock to daughter in law in Panipat) लगाया. चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए तो उसकी जान बच सकी. इसके अलावा ससुरालियों ने दहेज में कार और नकदी की मांग को लेकर भी उसे प्रताड़ित किया. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति, सास, ननद और ननदोई पर IPC की धारा 498A, 323, 342, 406, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 28 जुलाई 2017 को उसकी शादी हुई थी. इसके बाद से पति उसे दहेज में (panipat dowry case) कार, सास और ननद जेवर के लिए प्रताड़ित करती रहीं. उसके पिता ने घर बसाने के लिए एक लाख रुपये उधार लेकर ससुराल वालों को दिए. इस बीच उसने बेटी को जन्म दिया.