पानीपत: हरियाणा के पानीपत में करवाचौथ के दिन महिला की हत्या कर दी (Husband Murdered Wife In Panipat On Karva Chauth) गई. महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. पानीपत में दिनदहाड़े पत्नी की हत्या करने बाद आरोपी फरार है. महिला एक फैक्ट्री में करती थी. फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है. मृतका मूलरूप से बिहार की रहने वाली है. वो यहां अपने परिवार के साथ गढ़ी गांव मं रह रही थी. बताया जा रहा है कि उसके पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या की (Wife Stabbed To Death In Panipat) है. मृतका के जान पहचान के लोगों ने बताया कि महिला करीब 4:00 बजे फैक्ट्री से घर के लिए निकली थी. रास्ते में अचानक उसके पति ने उसको रोक कर पेट में चाकू घोंप दिया.