हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में अभी भी रुला रहा प्याज, कीमत नहीं हो रही कम

प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते प्याज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. फिलहाल पानीपत की सब्जी मंडी में प्याज 100 से ₹120 प्रति किलो बिक रहा है.

onion price hike panipat
onion price hike panipat

By

Published : Dec 22, 2019, 5:17 PM IST

पानीपत: प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर कई वजह सामने आ रही है. पानीपत के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्याज की फसल कम हुई है जितनी फसल हुई थी वह भी बाढ़ में बर्बाद हो गई. मध्यप्रदेश, गुजरात व नासिक सभी जगह बाढ़ आने के कारण फसल भारी मात्रा में बर्बाद हो गई.

अब अलवर, राजस्थान की फसल से पूर्ति नहीं हो रही है. फिलहाल पानीपत की सब्जी मंडी में प्याज 100 से ₹120 प्रति किलो बिक रहा है जिससे दुकानदारी भी कम हो रही है. लोग प्याज को कम खरीद रहे हैं. वहीं दुकानदारों का कहना है कि किसी के पास कोई स्टॉक नहीं है जिसके कारण प्याज महंगा है, सरकार का इसमें कोई दोष नहीं है.

पानीपत में प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें-नागरिकता संशोधन एक्ट पर साधु समाज की प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्र की सद्भावना के शत्रु न बनें

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जो ग्राहक पहले 10 किलो प्याज खरीदता था वह अब 1 या 2 किलो प्याज ही खरीद रहा है और 2 किलो वाला ग्राहक 250 ग्राम प्याज से ही अपना काम चला रहा है. दुकानदारी पूरी तरह प्रभावित हो रही है.

वहीं खरीदारी करने आए ग्राहकों का कहना है कि प्याज महंगा होने से सब्जी का स्वाद बिगड़ रहा है. जहां चार से पांच प्याज सब्जी में डाले जाते थे अब एक प्याज से ही काम चलाना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि कोई ऐसी व्यवस्था की जाए या बाहर से प्याज को इंपोर्ट किया जाए ताकि प्याज की कीमतों में राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details