पानीपत:कोरोना वायरस से बेकाबू होते हालात के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बचाव और सुरक्षा के लिए दो दिन के साप्ताहिक लॉकडाउन की शुरुआत की है. जिसके चलते हरियाणा-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर को शनिवार और रविवार को सील कर दिया गया है. पानीपत से यूपी सिर्फ आपातकालीन सेवाएं और मेडिकल से संबंधित वाहनों को ही आने जाने की परमिशन दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश जिला शामली के सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग बिना किसी कारण के आवारा घूम रहे हैं उन पर सख्ती की जा रही हैं. केवल मेडिकल से संबंधित और खाद्य सामग्री को ही आने जाने की परमिशन दी जा रही हैं. लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा.