हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: कोरोना के चलते हरियाणा-यूपी बॉर्डर दो दिन के लिए सील - पानीपत उत्तर प्रदेश बॉर्डर सील

उत्तर प्रदेश में लगाए गए साप्ताहिक लॉकडाउन के कारण दो दिन के लिए हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर सील कर दिया गया है.

panipat haryana up bordar seal for two days
panipat haryana up bordar seal for two days

By

Published : Jul 26, 2020, 10:53 PM IST

पानीपत:कोरोना वायरस से बेकाबू होते हालात के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बचाव और सुरक्षा के लिए दो दिन के साप्ताहिक लॉकडाउन की शुरुआत की है. जिसके चलते हरियाणा-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर को शनिवार और रविवार को सील कर दिया गया है. पानीपत से यूपी सिर्फ आपातकालीन सेवाएं और मेडिकल से संबंधित वाहनों को ही आने जाने की परमिशन दी जा रही है.

उत्तर प्रदेश जिला शामली के सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग बिना किसी कारण के आवारा घूम रहे हैं उन पर सख्ती की जा रही हैं. केवल मेडिकल से संबंधित और खाद्य सामग्री को ही आने जाने की परमिशन दी जा रही हैं. लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा.

हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर दो दिन के लिए सील, देखें वीडियो

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है. जिसकों रोकने के लिए यूपी सरकार ने हफ्ते में दो दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. यूपी में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान यूपी-हरियाणा बॉर्डर को सील रखा जाएगा. सिर्फ आपातकालीन सेवाएं और मेडिकल से संबंधित वाहनों को ही आने जाने की परमिशन दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कारगिल दिवस विशेष: जिन वीरों ने देश के लिए शहादत दी, उनका शौर्य भूल गया सिस्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details