पानीपत:हरियाणा में आज रोडवेज का चक्का जाम है. दरअसल 6 सितंबर को सोनीपत में एक रोडवेज बस ड्राइवर की थार जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा मृतक ड्राइवर के बेटे ने भी सुसाइड कर लिया है. इसी बात से नाराज हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने आज पूरे हरियाणा में चक्का जाम किया है. जिसका असर पानीपत में भी दिखा. गुस्साए कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि बस ड्राइवर की हत्या मामले में उचित कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार वालों को न्याय दिलाया जाए.
इस अवसर पर रोडवेज कर्मियों ने प्रदेश में ढीली अफसरशाही पर निशाना साधा और कहा कि मामले में पुलिस ने अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है. आपको बता दें की बीते दिनों हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जगबीर सिंह की थार गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यह मामला सिर्फ ड्राइवर जगबीर की मृत्यु पर ही नहीं रुका, बल्कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने के चलते मृतक ड्राइवर के बेटे ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.
एक ही घर में पिता और बेटे की मृत्यु से अब रोडवेज कर्मचारी रोष में है. इसी के चलते आज प्रदेशभर में हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम किया गया है. पानीपत में भी कर्मचारियों ने चक्का जाम किया और सुबह से ही बस स्टैंड के गेट के सामने धरने पर बैठ गए. मृतक ड्राइवर के हत्यारों की गिरफ्तारी और परिवार को इंसाफ दिलवाने की मांग करते हुए रोडवेज कर्मियों ने जमकर नारेबाजी भी की. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि आज की मीटिंग में अगर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो परिवार को इंसाफ मिलने तक चक्का जाम रखा (Haryana Roadways Employee Sanjha Morcha Chakka Jam) जाएगा.