पानीपत: केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में अन्य राज्यों के फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हरियाणा सरकार से बसों की मांग की थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 1 हजार बसें भेजे जाने के आदेश जारी किए हैं. ये बसें दिल्ली के आनंद विहार जाएंगी. वहां से मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार में हजारों की तादाद में लोग अपने घरों में वापस जाने के लिए जुटे हैं. ये संख्या इतनी ज्यादा है कि केंद्र सरकार ने हरियाणा से बसों की मदद मांगी है.
हरियाणा सरकार ने 1000 बसों के बेड़े को किया रवाना पानीपत से 75 बसों को रवाना किया गया है. जबकि हरियाणा से 1 हजार बसों को रवाना किया जाएगा. सभी चालकों और परिचालकों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं और किसी भी सवारी से किराया ना लेने की हिदायत दी गई गई है. रास्ते में जो भी सवारी मिलेगी उसको बैठाने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. क्योंकि इन्हें खाने-पीने व रहने की चिंता सताने लगी है. फैक्ट्रियां व सभी कंपनियों में काम बन्द हैं. ऐसे में मजदूर यही चाहते है कि अपने घर पर ही रहा जाए.
ये भी पढ़ें- गन्नौर: लॉकडाउन के बावजूद कंपनी मालिक ने मजदूरों को निकाला