पानीपत:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में आज हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) यात्रा निकाली. ये यात्रा पानीपत से शुरू होकर शामली होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचेगी. इस यात्रा में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक शामिल हुए हैं.
कांग्रेस की ये यात्रा सुबह 8 बजे ही पानीपत (Panipat) के संजय चौक से शुरू हो गई. इस यात्रा के दौरान हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से यात्रा के दौरान हजारों गाड़ियों के काफिले का दावा किया गया है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना निंदनीय है. कांग्रेस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और सह-आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करती है. पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के कार्यरत जज से करवाई जाए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को उनके पदों से हटाएं.