पानीपत: पानीपत में कोरोना पॉजिटिव मरीज का एक और मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित ये मरीज गुरुग्राम मेदांता में स्टाफ नर्स है. ये युवती पानीपत की रहने वाली है. पांच दिन पहले वो पानीपत अपने घर आई थी. जहां उसकी तबीयत खराब होने लगी. युवती को खांसी और बुखार हुआ तो उसकी कोरोना वायरस की जांच की गई. रिपोर्ट में युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है.
कोरोना पॉजिटिव युवती को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सीएमओ शशिगर्ग ने की केस पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही पानीपत में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हो गई है. बता दें कि हरियाणा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 17 तक पहुंच गई है.
गुरुग्राम में 10 पहुंची मरीजों की संख्या