हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव - पानीपत में कोरोना मरीजों की संख्या

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स चेकअप के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई, विस्तार से पढ़ें खबर-

Gurugram Medanta Hospital Staff Nurse Coronavirus Positive
गुरुग्राम मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 25, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 10:33 AM IST

पानीपत: पानीपत में कोरोना पॉजिटिव मरीज का एक और मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित ये मरीज गुरुग्राम मेदांता में स्टाफ नर्स है. ये युवती पानीपत की रहने वाली है. पांच दिन पहले वो पानीपत अपने घर आई थी. जहां उसकी तबीयत खराब होने लगी. युवती को खांसी और बुखार हुआ तो उसकी कोरोना वायरस की जांच की गई. रिपोर्ट में युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है.

कोरोना पॉजिटिव युवती को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सीएमओ शशिगर्ग ने की केस पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही पानीपत में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हो गई है. बता दें कि हरियाणा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 17 तक पहुंच गई है.

गुरुग्राम मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव

गुरुग्राम में 10 पहुंची मरीजों की संख्या

हरियाणा में सबसे ज्यादा 10 मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं. जबकि फरीदाबाद से 1, पानीपत से 3, सोनीपत, पलवल और पंचकूला से 1-1 मामले सामने आए हैं.

गौरतलब है कि जानलेवा कोरोना वायरस लगातार भारत में अपने पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. हरियाणा में भी लॉकडाउन लगा है. जिसका असर कई जिलों में देखा जा रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर इधर-उधर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में हरियाणा पुलिस की ओर से उनकी गाड़ियों के चालान और उनपर केस भी दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः इलाज का खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार, हेल्थ वर्कर्स के लिए घोषणा

Last Updated : Mar 25, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details