पानीपत: सेक्टर 29 इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर 173 के सामने उस समय हड़कंप मच गया. जब खुदाई का काम कर रहे मजदूरों ने गैस पाइपलाइन के फट जाने का शोर मचाना शुरू कर दिया.
खुदाई करते वक्त फटी गैस पाइप लाइन, ऐसे बची लोगों की जान - gas leaka
जिले के सेक्टर 29 इंडस्ट्रियल एरिया के पार्ट वन में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. प्लॉट नंबर 173 के सामने खुदाई का काम चल रहा था. जहा अचानक गैस पाइफ लाइन फट गया और गैस लीक होने लगी
खुदाई करते वक्त गैस लीकेज
दरअसल यहां हुडा विभाग के ठेकेदार वाटर सप्लाई की पाइप डालने के लिए यहां खुदाई का काम कर रहे थे. तभी अचानक अंडरग्राउंड गैस सप्लाई की पाइप फट गई और गैस लीकेज होने लगा. जिसको देखकर आसपास के क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर और फैक्ट्री मालिक डर गए और तुरंत गैस पाइप दबाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को बुलाया गया. करीब 20 मिनट के बाद गैस रिसाव पर कंट्रोल पा लिया गया.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
गनीमत रही कि कोई भी अनहोनी नहीं हुई. लेकिन क्षेत्रवासियों ने ठेकेदार के अकुशल कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.