हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: लॉ कॉलेज की छात्रा ने साथी छात्रों पर लगाया गैंगरेप का आरोप - Gang rape law college student Panipat

पानीपत के लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया है.

Gang rape with a law college student in Panipat
पानीपत में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप !

By

Published : Jun 7, 2020, 10:18 AM IST

पानीपत: जिला में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पानीपत के समालखा में लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज में ही पढ़ने वाले छात्रों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. छात्रा द्वारा पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा पीड़ित छात्रा का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है.

जांच अधिकारी उर्मिला ने बताया कि पुलिस को पीड़ित छात्रा द्वारा शिकायत दी गई है कि उसके कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा उसके साथ गैंगरेप किया गया है. जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है. मेडिकल में रेप की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी.

लॉ कॉलेज की छात्रा ने साथी छात्रों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

प्रदेश में महिलाओं और छात्राओं के साथ गैंगरेप की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकार और प्रशासन महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. प्रदेश में महिला अपराध के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं. जो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.

ये भी पढ़िए:अनलॉक-1ः जानें हरियाणा में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, गुरुग्राम-फरीदाबाद छूट से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details