पानीपत:स्नैचिंग और जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की गई दो बाइक भी बरामद कर ली हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर काबू कर लिया.
सीआईए समालखा के इंचार्ज मनजीत सिंह ने बताया कि सीआईए समालखा की टीम चैकिंग के दौरान गढ़ी छज्जू मोड़ पर थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़ी छज्जू मोड़ पुलिया के पास चार युवक किसी वारदात को करने की फिराक में हैं.
लूट के मामले में चार युवक गिरफ्तार इसके बाद सब इंस्पेक्टर सतीश अपने साथी कर्मचारियों के साथ गढ़ी छज्जू मोड़ पुलिया के पास पहुंचे. इस दौरान चारों युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन चारों युवकों को मौके से काबू कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:ओपी चौटाला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कृषि कानून वापस लेने की रखी मांग
आरोपी युवकों की पहचान संजू पुत्र राजेंद्र, स्वर्ण पुत्र बीर सैन, ओमबीर पुत्र कर्ण सिंह और मोहित पुत्र ओमपाल निवासी गांव बेगा थाना बड़ी जिला सोनीपत के रूप में हुई. पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने करहंस मोड जीटी रोड पर स्नैचिंग और जान से मारने की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.