हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में मिले कोरोना के चार नए संक्रमित, 11 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - पानीपत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

पानीपत में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. मरीजों में एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं. सभी मरीजों को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया गया है.

four new corona patients found in panipat
four new corona patients found in panipat

By

Published : May 21, 2020, 4:27 PM IST

पानीपत:जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने चारों मरीजों को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार समालखा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही न्यू दलबीर नगर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

मामले की जानकारी देते हुए पानीपत उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि समालखा में एक आढ़ती का दिल्ली आना-जाना था. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. आढ़ती में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके परिवार की जांच की गई. जांच में परिवार की एक महिला और दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पानीपत में मिले कोरोना के चार नए मरीज

उन्होंने बताया कि दलबीर नगर कॉलोनी में रहने वाला एक युवक हाल ही में दिल्ली से पानीपत आया था. जिसके बाद उसने जांच के लिए अपना सैंपल दिया था. जांच में वह युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी मरीजों को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया गया है.

पिछले दो दिनों में लगातार कोरोना के दो नए मामले सामने आए थे. जबकी गुरुवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पानीपत में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं पानीपत में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है. वहीं 31 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. जबकी तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:रोहतक पीजीआई में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details