हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: पूर्व पार्षद हरीश शर्मा आत्महत्या मामले में जांच कमेटी गठित - पानीपत हरीश शर्मा आत्महत्या मामला

पानीपत में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा आत्महत्या मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने जांच कमेटी बनाई है. जिसकी अध्यक्षता एडीजीपी संदीप खिरवार कर रहे हैं.

Former councilor Harish Sharma suicide case in panipat
पूर्व पार्षद हरीश शर्मा आत्महत्या मामले में जांच कमेटी गठित

By

Published : Nov 20, 2020, 10:40 AM IST

पानीपत: पूर्व पार्षद हरीश शर्मा आत्महत्या मामले में उनकी बेटी अंजलि शर्मा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने हरीश शर्मा सुसाइड मामले में जांच कमेटी बनाई है. जिसकी अध्यक्षता एडीजीपी संदीप खिरवार कर रहे हैं. एडीजीपी जांच कमेटी के साथ देर रात पानीपत जांच करने पहुंचे थे.

एडीजीपी संदीप खिरवार ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है. जिसके अंतर्गत एसपी रोहतक राहुल शर्मा एडिशनल एसपी उदय सिंह मीणा और डीएसपी रोहतक गोरखपुर राणा को इस जांच कमेटी में शामिल किया गया है.

एडीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पीड़ित परिजनों से पूछताछ की गई. उसी के आधार पर आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की वास्तविकता पता लगाने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व पार्षद हरीश शर्मा आत्महत्या मामले में जांच कमेटी गठित

एडीजीपी संदीप ने कहा कि परिजनों ने पूरी घटना को दोहराया है कि किस प्रकार से घटना घटी. उन्होंने कहा कि एक-एक करके सभी से अलग-अलग पूछताछ कर बयान दर्ज किए जाएंगे. तभी सच्चाई सामने आने की सम्भवना है.

वहीं एडीजीपी ने मीडिया को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस विभाग का अगर कोई गैर कानूनी काम सामने आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. एडीजीपी संदीप खिरवार ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो समय हमें जांच के लिए दिया गया है उस समय में जांच रिपोर्ट जमा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोवैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल आज से, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगवाएंगे टीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details