पानीपत: पूर्व पार्षद हरीश शर्मा आत्महत्या मामले में उनकी बेटी अंजलि शर्मा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने हरीश शर्मा सुसाइड मामले में जांच कमेटी बनाई है. जिसकी अध्यक्षता एडीजीपी संदीप खिरवार कर रहे हैं. एडीजीपी जांच कमेटी के साथ देर रात पानीपत जांच करने पहुंचे थे.
एडीजीपी संदीप खिरवार ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है. जिसके अंतर्गत एसपी रोहतक राहुल शर्मा एडिशनल एसपी उदय सिंह मीणा और डीएसपी रोहतक गोरखपुर राणा को इस जांच कमेटी में शामिल किया गया है.
एडीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पीड़ित परिजनों से पूछताछ की गई. उसी के आधार पर आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की वास्तविकता पता लगाने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.