पानीपत:पानीपत के सबोली रोड़ स्थित खाद बीज मार्किट में भयंकर आग लग गई. जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तीन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई. साथ ही अन्य दुकानों में भी काफी नुकसान हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
दुकानदारों ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि उनकी दुकानों में आग लग गई है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 1 दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. लेकिन जब तक कई दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी.