हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: शोरूम में आग लगने के चलते करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान

पानीपत के सुविधा शोरूम में भयंकर आग लग गई. जिसके चलते शोरूम मालिक का लगभग 15 करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.

Panipat Fire in clothes showroom
शोरूम में आग लगने के चलते करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान

By

Published : Feb 3, 2021, 9:59 AM IST

पानीपत:गोहाना रोड के सामने स्थित सुविधा के शोरूम में देर रात भयंकर आग लग गई. जिसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भंयकर थी कि उसने शोरूम के तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

वहीं कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. शोरूम के मालिक ने बताया कि उनके पास रात 2 बजे सिक्योरिटी गार्ड का फोन आया था. उसने कहा था कि शोरूम से धुआं निकल रहा है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था.

शोरूम में आग लगने के चलते करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान

ये भी पढ़ें:जींद बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग

बताया जा रहा है कि आग शोरूम के बेसमेंट से शुरू हुई थी और धीरे-धीरे तीन मंजिला शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. शोरूम के मालिक का कहना है कि आग के चलते लगभग 15 करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया है. वहीं आग लगने के वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details