पानीपत:गोहाना रोड के सामने स्थित सुविधा के शोरूम में देर रात भयंकर आग लग गई. जिसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भंयकर थी कि उसने शोरूम के तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया.
वहीं कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. शोरूम के मालिक ने बताया कि उनके पास रात 2 बजे सिक्योरिटी गार्ड का फोन आया था. उसने कहा था कि शोरूम से धुआं निकल रहा है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था.