हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला ASI गिरफ्तार - ASI arrested in panipat

पानीपत पुलिस ने एक रिश्वतखोर महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने टीम बनाकर रेड की और महिला पुलिसकर्मी से रिश्वत के 5000 रुपये बरामद किए.

Female ASI arrested for taking bribe of Rs 5000 in panipat
5 हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला एएसआई काबू

By

Published : Mar 2, 2020, 12:39 PM IST

पानीपत: मॉडल टाउन थाने में रविवार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एएसआई सीमा रंगे हाथों पकड़ी गई. वो रिश्वत रेप केस में फंसे आरोपी युवक की मां का नाम केस से हटवाने की एवज में ले रही थी.

आरोपी की शिकायत पर एसपी मनीष चौधरी ने थाने में रेड करवा कर एएसआई को पकड़वाया. टीम ने उसकी जेब से रिश्वत के रंग लगे 5 हजार रुपये बरामद किए. एसआई के हाथ धुलवाने पर पानी रंगीन हो गया.

5 हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला एएसआई काबू

एएसआई सीमा पर मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि वो 2 महीने से परेशान था. रिश्वत मांगने के बाद उसने विजिलेंस व नेता से फरियाद लगाई. आरोप है कि विजिलेंस अफसरों ने कहा कि रविवार को छुट्टी रहती है. नेताओं ने शनिवार शाम 5:00 से 11:00 बजे तक फोन लगाता रहा लेकिन कहीं से रास्ता नहीं मिला.

जिसके बाद एसपी मनीषा चौधरी की कोठी पर पहुंच गया. वहां पर एसपी को मामले से अवगत करवाया गया. जिसके बाद डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स, नायब तहसीलदार अनिल कौशिक, कानूनगो राजेश कुमार और महिला पुलिस की एक टीम बनाई गई और रिश्वत खोर महिला एएसआई को काबू किया. रात को एएसआई को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details