पानीपत: खंड मतलौडा (Panipat block matlauda News) के गांव वेसर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतते समय किसान रोटावेटर मशीन के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. रोटावेटर के नीचे आने से किसान के कई टुकड़े हो गए. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.
खेत जोतते समय रोटावेटर मशीन में फंसकर किसान की दर्दनाक मौत - पानीपत के मतलौडा में किसान की मौत
हरियाणा के पानीपत जिले में एक किसान की खेत में काम करते समय मौत हो गई. दरअसल किसान खेत जोतते समय रोटावेटर मशीन (Farmer dies in rotavator machine in Panipat) में फंस गया. देखते ही देखते उसके कई टुकड़े हो गये और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
किसान की मौत (Farmer death in Panipat) की ये घटना पानीपत के इसराना विधानसभा के गांव वैसर की है. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 वर्षीय राजेश ट्रैक्टर और रोटावेटर से खेत जोत रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर के पीछे बंधे रोटावेटर से कुछ आवाज आने लग गई. राजेश रोटावेटर चेक करने के लिए नीचे उतरा और रोटावेटर के पास बैठकर आवाज चेक कर रहा था. इसी दौरान राजेश के शरीर का कोई कपड़ा रोटावेटर में फंस गया और देखते-देखते रोटावेटर ने राजेश को अंदर खींच लिया. जिससे किसान का शरीर रोटावेटर में बुरी तरह से फंस गया.
हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद राजेश को रोटावेटर से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीण नरेश ने बताया कि राजेश खेती बाड़ी करता था. उसके साथ-साथ और ट्रैक्टर और रोटावेटर किराए पर देने का काम भी करता था. ये हादसा केत में काम करते वक्त हुआ. मामले में जांच कर रहे अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक पुलिस को किसान के मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो किसान राजेश का शव रोटावेटर में फंसा हुआ था. पुलिस कानून के मुताबिक आगे की प्रक्रिया करेगी.