हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 4 सदस्य भी संक्रमित - दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पानीपत

पानीपत के रहने वाले व्यक्ति जोकि दिल्ली पुलिस में कान्स्टेबल हैं, उनको कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, उनका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.

पानीपत कोरोना
पानीपत कोरोना

By

Published : Apr 26, 2020, 7:59 AM IST

Updated : May 17, 2020, 1:21 PM IST

पानीपत: कोरोना को लेकर पानीपत से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. पानीपत के रहने वाले दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके परिवार के सभी लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कांस्टेबल के मां-बाप, भाई और बहन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं ये खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. कांस्टेबल के परिवार के कुल 5 सदस्य कोरोना से संक्रमित मिले हैं जिनमें उनकी बहन भी शामिल है जो कि हरियाणा पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा की परीक्षण, सकारात्मक रहे नतीजे

एक परिवार में 5 सदस्य पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग की मुसीबतें बढ़ती नज़र आ रही हैं. वहीं स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है. इसके अलावा पुलिस महकमे में भी डर का माहौल है क्योंकि कोरोना पॉजिटिव महिला एएसआई बाकी पुलिसवालों से मिलती रही थी.

कोरोना पॉजिटिव मिले सभी लोगों को पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार के नजदीकी रहने वाले व पुलिस कर्मचारियों समेत 22 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं और सभी को क्वारंटीन किया गया है. वहीं हरियाणा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 287 हो गई है जिनमें से 191 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3 मौत हुए हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के 12 जिले हुए ग्रीन जोन घोषित, 26 अप्रैल से खुलेंगी दुकानें

Last Updated : May 17, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details