हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण मीना की मौत हुई.

डिलीवरी के बाद महिला की मौत

By

Published : Jun 19, 2019, 9:20 PM IST

पानीपत: सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला का अधिक खून बहने से मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक डिलीवरी के दौरान महिला की नस कटने से मौत हुई है. महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल में खूब हंगामा किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक काबुली बाग निवासी मीना को परिजन मंगलवार को सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के लिए लेकर आए थे. बुधवार दोपहर डिलीवरी से मीना को बच्चा तो सुरक्षित हो गया, लेकिन खून रुकने का नाम नहीं ला रहा था. मीना के परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों को बार-बार बताने के बाद भी ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया गया. रेड क्रॉस से ब्लड भी मंगाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और मीना ने दम तोड़ दिया.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मीना की मौत हुई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों के बयान दर्ज किए गए. फिलहाल परिजनों ने डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले पर अस्पताल का स्टाफ और पुलिस बयान देने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details