हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में नकली देसी घी का भंडाफोड़, मटर और ऑयल से बनाया जा रहा था घी - पानीपत नकली देसी घी फैक्ट्री

पानीपत की जय दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में नकली देसी घी का भंडाफोड़ हुआ है. बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी कर नकली घी का पर्दाफाश किया.

Fake Desi Ghee factory exposed in Panipat
पानीपत में नकली देसी घी का भंडाफोड़, मटर और ऑयल से बनाया जा रहा था घी

By

Published : Sep 6, 2020, 3:12 PM IST

पानीपत:नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पानीपत की जय दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में नकली देसी घी बनाया जा रहा है. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी कर नकली घी का पर्दाफाश किया.

बताया जा रहा है कि जैसे ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी कर मौके से घी के सैंपल लिए गए है. फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग की टीम को 4 तरह के ब्रांड मिले हैं. फैक्ट्री में 4 ब्रांड के नाम से देसी घी बनाया जाता था. बताया जा रहा है कि देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग की टीम ने लगभग 7 घंटे तक का रिकॉर्ड खंगाला और घी के सैंपल लिए. कंपनी द्वारा देसी घी को अमेज़न पर बेचा जाता था. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही.

पानीपत में नकली देसी घी का भंडाफोड़, मटर और ऑयल से बनाया जा रहा था घी

सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज शीशलपाल ने बताया कि मटर और ऑयल मिलाकर देसी घी बनाया जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अगर आप देसी घी खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि बाजार में रंग बिरंगी पैकिंग में नकली देसी घी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: सांसद दीपेंद्र हुड्डा मिले कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details