पानीपत:बिजली विभाग की लगातार लापरवाही सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बिजली के बिलों में रीडिंग से अधिक बिल आने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली के बिल गलत आने के कारण उन्हें बार-बार विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
वहीं एक पीड़ित उपभोक्ता का कहना है कि उनके घर में सिर्फ एक लाइट और एक पंखा है लेकिन उनका बिल करीब 2 लाख रुपये आया है. जिसके चलते वो बिजली विभाग के लगातार चक्कर काट रहे हैं. उनका कहना है कि बिजली दफ्तर पर बिजली के बिल ठीक करवाने वाले लोगों का तांता लगा रहता है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.