हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: बिजली विभाग की लापरवाही का हर्जाना उठा रहे बिजली उपभोक्ता - पानीपत बिजली विभाग लापरवाही

पानीपत में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजेली उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली के बिलों में रीडिंग से अधिक बिल आ रहा है. जिसके चलते बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

Panipat Electricity department wrong bill
बिजली विभाग की लापरवाही का हर्जाना उठा रहे बिजली उपभोक्ता

By

Published : Jan 20, 2021, 8:36 PM IST

पानीपत:बिजली विभाग की लगातार लापरवाही सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बिजली के बिलों में रीडिंग से अधिक बिल आने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली के बिल गलत आने के कारण उन्हें बार-बार विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

वहीं एक पीड़ित उपभोक्ता का कहना है कि उनके घर में सिर्फ एक लाइट और एक पंखा है लेकिन उनका बिल करीब 2 लाख रुपये आया है. जिसके चलते वो बिजली विभाग के लगातार चक्कर काट रहे हैं. उनका कहना है कि बिजली दफ्तर पर बिजली के बिल ठीक करवाने वाले लोगों का तांता लगा रहता है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिजली विभाग की लापरवाही का हर्जाना उठा रहे बिजली उपभोक्ता

ये भी पढ़ें:टेस्ट सीरीज जीतने पर करनाल में नवदीप सैनी के घर पर जश्न का माहौल

वहीं कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके घरों पर कोई भी रीडिंग लेने के लिए नहीं आता और ना ही गांव और शहर के अंदर कोई भी बिल जमा करवाने की सुविधा है. वही इस बारे में बिजली विभाग के एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2021 से नई कंपनी को टेंडर दे दिए गए हैं. जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details