पानीपत: हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. जिसके चलते नेताओं ने अपने चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. जेजेपी प्रत्याशी घोषित होने के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पानीपत पहुंचे. यहां चौटाला ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
'एक थी इनेलो'
इसी दौरान इनेलो पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव के बाद कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा की जनता कहेगी एक थी इनेलो.
हरियाणा में गिरा बीजेपी का ग्राफ
इस दौरान जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की रैली के बाद से हरियाणा में बीजेपी का स्तर घटने लगा है और अभी भी हर दिन बीजेपी का ग्राफ गिरता ही जा रहा है. इस समय हरियाणा में लोगों के पास एक मात्र विकल्प जेजेपी है.
इनेलो पर दुष्यंत चौटाला का बयान, देखें वीडियो 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इस बार चुनाव में जेजेपी 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, बची हुई सीटों पर भी पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी.
ये भी पढे़ं:-भूपेंद्र हुड्डा ने जो कांटे बोए उनको खाद-पानी दे रही बीजेपी सरकार: दुष्यंत चौटाला
हरियाणा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बन चुकी है. क्योंकि कुछ ही समय में 70 से 80 हजार युवा बेरोजगार हुए हैं, जिसके चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. हालात बद से बदतर हो गए हैं.