पानीपत: प्रदेश में मॉनसून लोगों पर कहर बरसा रहा है. जिले के गांव उरलाना में दो गरीब लोगों का मकान ध्वस्त हो गया. गनीमत रही कि मकान में कोई था नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
बरसात में जमींदोज हुए गरीबों के घर, सरकार से लगाई सहायता की गुहार
जिले में बारिश की वजह से गरीबों के सिर से छत छीन गई है. वहीं गांव वालों ने पंचायत को इसका जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि कि लाख बार सहयोग की अपील की गई पर किसी ने मदद नहीं की.
बरसात ने छीन ली गरीबों के सिर से छत
'नहीं की किसी ने मदद'
वहीं गांव वालों ने पंचायत को इसका जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि कि लाख बार सहयोग की अपील की गई पर किसी ने मदद नहीं की. आरोप है कि इनके लिए कई बार सहायता की अपील की गई, लेकिन सरपंच ने बीच में बाधा डाली है.