हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में जंगली कुत्तों ने 65 भेड़ों को मौत के घाट उतारा - Dogs killed sheeps panipat

पानीपत में जंगली कुत्तों ने 65 भेड़ और बकरियों को मौत की घाट उतार दिया. कुत्तों ने पशुबाड़े में घुसकर 65 भेड़ और बकरियों नोचा जिससे उनकी मौत हो गई.

Dogs killed 65 sheep in panipat
Dogs killed 65 sheep in panipat

By

Published : Aug 23, 2020, 3:44 PM IST

पानीपत:जिले के गांव पत्थर गढ़ में जंगली कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. कुत्तों ने पशुबाड़े में 70 भेड़ और बकरियों को अपना निशाना बनाया जिसमें से 65 की मौत हो गई. 5 भेड़ें घायल हैं.

पत्थरगढ़ गांव में बाबू राम का परिवार और उसका भाई भेड़-बकरियां पाल कर अपने परिवार का गुजारा करता हैं. उनकी परिवार की आय भेड़-बकरियों से ही होती हैं. बाबू राम ने बताया कि उनके पास 70 भेड़-बकरियां थी जिनमें से जंगली कुत्तों ने 65 को मार दिया है. 5 भेड़ें बची है जो घालय हैं. बाबू राम का परिवार भेड़ और बकरियां पाल कर अपना गुजारा करता है.

पानीपत में जंगली कुत्तों ने 65 भेड़ों को मौत के घाट उतारा, देखें वीडियो

65 भेड़-बकरियों की मौत के बाद उसका रोजगार छिन गया है. जिससे परिवार को सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के मुताबिक करीब 6 लाख रुपये की कीमत की भेड़-बकरियां थी जो कि कुत्तों ने मार डाली हैं. पशुपालक बाबू राम ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पटवारी मौके पर पहुचे और मौके का निरीक्षण किया. पटवारी सुरेंदर ने बताया कि उन्होंने मौका का निरीक्षण कर लिया है. बताए गए आदमी गरीब हैं, रिपोर्ट उच्च अधिकारी को दे दी है. नियम के अनुसार मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: नहर में मिला नवजात बच्ची का शव, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details