पानीपत:जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार किया गया है. जिले के सिविल अस्पताल में एक दिन की मासूम बच्ची का शव मिला है. जिसे कुत्ते नोच रहे थे. कुत्तों को नोचता देख सिविल अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में एक दिन की नवजात मासूम बच्ची को सिविल अस्पताल में फेंक दिया गया और फैंकने वाला मौके से फरार हो गया. जिसके बाद कुत्ते बच्ची को नोच रहे थे.