हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में नवजात बच्चे को अस्पताल से ले गया आवारा कुत्ता, नोच-नोच कर मार डाला - नवजात बच्चे को अस्पताल से ले गया आवारा कुत्ता

पानीपत शहर के 13-17 सेक्टर के एक प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां देर रात अस्पताल में एक आवारा कुत्ता नवजात बच्चे को (dog took newborn baby from the hospital) ले गया और उसे नोच नोचकर मार (Dog killed baby in Panipat) डाला. पढ़ें पूरी खबर...

panipat police latest news
panipat police latest news

By

Published : Jun 28, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 4:03 PM IST

पानीपत: शहर के 13-17 सेक्टर के एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां देर रात अस्पताल में एक आवारा कुत्ता नवजात बच्चे को ले (dog took newborn baby from the hospital) गया. बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म दो दिन पहले हुआ था. बीती रात परिजन बच्चे के साथ अस्पताल के वार्ड में सो रहे थे, तभी एक आवारा कुत्ता बच्चे को मुंह में दबोचकर ले गया.

कुछ देर बाद जब परिजनों की आंख खुली तो बच्चे को पास ना पाकर उसकी तलाश में जुट गए. बच्चे को ढूंढते हुए परिजन अस्पताल के बाहर पहुंचे तो देखा कि एक कुत्ते ने नवजात को अपने मुंह में दबोचा हुआ है. परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया और उसे तुरंत अस्पताल में वापिस ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित (Dog killed baby in Panipat) कर दिया. बच्चे के शव को अभी सिविल अस्पताल में रखा गया है.

पानीपत में नवजात बच्चे को अस्पताल से ले गया आवारा कुत्ता, नोच-नोच कर मार डाला

जानकारी के अनुसार सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के अंसल सुशांत सिटी गेट नंबर 3 के पास आर्ट एंड मदर केयर अस्पताल है, जहां 25 जून को आस मोहम्मद की पत्नी शबनम डिलीवरी के लिए एडमिट हुई थी. महिला ने उसी रात 8.15 बजे बच्चे को जन्म दिया था. महिला अस्पताल की पहली मंजिल स्थित जनरल वार्ड के एक कमरे में भर्ती है. बीती रात कमरे में मां-पिता, दादी और ताई भी मौजूद थे. मां कमरे में बैड पर सोई हुई थी, जबकि पिता, दादी और ताई नीचे फर्श पर सोए हुए थे.

परिजनों के मुताबिक बच्चे को दूध पिलाने के बाद दादी और ताई ने उसे नीचे अपने पास फर्श पर ही सुला दिया था. जब सब सो रहे थे, तभी रात करीब 2:15 बजे परिजनों की आंख खुली, तो पाया कि उनका बच्चा वहां नहीं है. तलाशते हुए परिजन दौड़ कर अस्पताल के बाहर पहुंचे, जहां बच्चा एक कुत्ते के मुंह में था और कुत्ता बच्चे को नोंच रहा था. जब परिजनों ने सीसीटीवी चेक करवाया तो कुत्ता बच्चे को 2 बजकर 7 मिनट पर अस्पताल से बाहर ले जाता दिखाई (dog killed newborn baby) दिया है. इस पूरे मामले में अस्पताल की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, सवाल है कि निजि अस्पताल में आवारा कुत्ता कैसे घुस गया.

Last Updated : Jun 28, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details