पानीपत: सुखदेव नगर सोसायटी के सरपरस्त और प्रॉपर्टी डीलर नरेश शर्मा छह फरवरी से लापता थे. जांच में सामने आया कि छह फरवरी की शाम को पार्टनर सेक्टर 13-17 स्थित पैराडाइज कार बाजार के मालिक पुलकित मदान उनको अपने ऑफिस ले गया.
वहां अपने दोस्त चेतन और सुनील के साथ उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को उन्हीं की कार की डिग्गी में ले जाकर करनाल के पास आवर्धन नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने भैंसवाल मोड़ के पास से तीनों आरोपितों को 11 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ.
छह दिन बाद नहर में मिला प्रॉपर्टी डीलर नरेश का शव, दोस्त ने गला दबाकर की थी हत्या. ये भी पढ़िए:शुरू होने से पहले 'खंडहर' बना चंडीगढ़ का सरकारी स्कूल, हालत देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
2018 में आरोपी पुलकित को रुपयों की जरूरत थी तो उसने नरेश से पांच फीसद ब्याज पर 15 लाख रुपये लिए थे. आठ लाख रुपये वापस कर दिए थे, जबकि सात लाख बाकी थे. नरेश ने जब रुपये मांगे तो पुलकित परेशान हो गया. इसके बाद उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची.
पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद नहर में शव की तलाश शुरू कर दी. सुबह सूचना मिली की सोनीपत के कासंडी गांव के पास नहर में शव पड़ा है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शव नरेश शर्मा का है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल लेकर आई. जहा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़िए:पंचकूला में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई