पानीपत: शहर के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा का शव गोताखोर टीम ने ढूंढ निकाला है. पूर्व पार्षद हरीश शर्मा का शव नहर से बरामद हुआ है. एनडीआरएफ के सर्च अभियान के दौरान सोनीपत के गांव खूबडू में पूर्व पार्षद का शव मिला है. 19 नवंबर की सुबह पानीपत के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा ने बिझौंल नहर में छलांग लगा दी थी. उनके पीछे राजेश भी बचाने के लिए कूद पड़े थे. अब दोनों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
बता दें कि पिछले 3 दिन से गोताखोरों ने पूर्व पार्षद को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ था. शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था. सोनीपत के सिविल अस्पताल पूर्व पार्षद के शव को रखवा दिया गया है. पार्षद का शव गांव खूबडू के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर में बरामद हुआ है.
इस दौरान पानीपत से शहरी विधायक प्रमोद विज भी सोनीपत सिविल अस्पताल में मौजूद रहे. पानीपत पुलिस के अलावा सोनीपत पुलिस भी सिविल अस्पताल पहुंची है. शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम करेगी.