पानीपत: हरियाणा में बीजेपी सरकार गौवंश की रक्षा और सुरक्षा की कसमें खाती नहीं थकती. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. पानीपत के समालखा चुलकाना रोड पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में 80 गाय दम तोड़ चुकी हैं. इसमें सबसे ज्यादा गाय लॉकडाउन के दौरान मरी हैं.
कम जगह में रहती हैं ज्यादा गाय
पानीपत के समालखा में श्री कृष्ण गौशाला नाम से एक गौशला है. गौशाला साढ़े 3 एकड़ में बनी है. गौशाला में चारों तरफ गंदगी पसरी है. ना गायों के लिए चारा है और ना साफ-सफाई का इंतजाम. गौशाला में गाय रखने की क्षमता 1100 है लेकिन यहां क्षमता से ज्यादा 1850 गाय मौजूद हैं. इसलिए सभी गायों को पेट भर चारा नहीं मिल पाता. गौशाला में गाय अधिक होने के कारण गाय की मौतें होती रहती हैं. हालांकि गौशाला संचालकों का कहना है कि यहां ज्यादातर गाय बीमार अवस्था में आती हैं जिनकी मौत होना स्वभाविक है.