पानीपत:पानीपत में पार्कों में बने बेंच में भ्रष्टाचार की बानगी (Corruption in Panipat) देखी गई है. बुधवार को पार्क में रखे गए बेंच में मानकों का घोटाला पाया गया. मामले का खुलासा स्थानीय लोगों की कमेटी ने किया है. कमेटी के लोगों ने नगर निगम के अधिकारी को पार्क में रखे बेंच के बारे में सूचना दी. सूचना पाकर नगर निगम कमिश्नर और विधायक मौके पर पहुंचे और बेंच के पाइप को खंगाला. जो सामने आया उसे देखकर सभी दंग रह गए. दरअसल, नगर निगम की ओर से बीते बुधवार को पानीपत के पार्कों में बैठने के लिए बेंच रखे गए थे, लेकिन गुरुवार को जब वार्ड-20 में बने पार्क में रखे गए बेंच को देखने के लिए स्थानीय लोगो की कमेटी पहुंची और जांच पड़ताल की. जांच के बाद कमेटी ने बेंच निर्माण में प्रयोग किए गए मानकों में गड़बड़ी पाई.
स्थानीय कमेटी ने देखा कि बेंच का वजन देखने में कम लग रहा है और उठाने में ज्यादा. मौके पर कमेटी के सदस्यों ने पानीपत नगर निगम कमिश्नर (Panipat Municipal Corporation) और विधायक को बुलवाया. जांच करने पर पाया गया कि बेंच में लगे पाइप में वजन बढ़ाने के लिए रेत भरी गई थी. नगर निगम के मुताबिक एक बेंच का वजन 90 किलो बताया गया है. पानीपत के पार्कों में लगभग 400 बेंच रखने के ऑर्डर दिए गए है. अभी तक पानीपत में 100 बेंच ही पहुंची है.